अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को किया गया हाउस अरेस्ट, तख्तापलट की साजिश का लगा आरोप, जानें पूरा…

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (4 अगस्त) को पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो के लिए हाउस अरेस्ट का आदेश जारी कर दिया है. उन पर गंभीर आरोप लगा है. ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोलसोनारो पर देश में तख्तापलट की साजिश का आरोप लगा है. अमेरिका ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की निंदा की है. अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका और ब्राजील के बीच ट्रेड वॉर तेज हो गई है.

जस्टिस एलेक्जेंडर डी मोरेस ने अपने आदेश के जरिए कहा कि बोलसोनारो ने पिछले महीने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक एंकल टैग पहनने का भी आदेश दिया गया था. उन्होंने अपने तीन सांसद बेटों के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कंटेंट पोस्ट किया था, जो कि नियमों के खिलाफ था. रविवार (3 अगस्त) को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को संबोधित किया था.

अपडेट जारी है…

Related Articles

Back to top button