किसानों की समस्याओं पर भाकियू का आक्रोश:महावन तहसील में ज्ञापन सौंपा
मथुरा । मथुरा की महावन तहसील में भारतीय किसान यूनियन (चढूंनी) के सैकड़ों कार्यकर्ता किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एकत्रित हुए। कार्यकतार्ओं ने नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।
उपजिला अधिकारी कंचन गुप्ता और तहसीलदार शिवशंकर पटेल ने तहसील सभागार में किसानों और कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की। उन्होंने समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
आगरा मंडल अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बावजूद किसानों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने सभी फसलों के लिए एमएसपी और गारंटीकृत खरीद सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही कृषि यंत्रों और रसायनिक दवाइयों को जीएसटी से मुक्त करने की मांग भी रखी।
जिलाध्यक्ष संजय पाराशर ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने दाखिल खारिज, खसरा और कुड़ा बटवारे के नाम पर किसानों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई।
जिला अध्यक्ष ने नहर और बंबा सिल्ट से अटे होने की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि रवी की फसल के समय सफाई कराई जाती है, जिससे किसानों को फसल के समय पानी नहीं मिलता। जनपद में अघोषित विद्युत कटौती गंभीर समस्या बनी हुई है।
किसान नेताओं ने बिजली के निजीकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि इससे किसानों और अन्य उपभोक्ताओं के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने निजी नलकूपों को रात में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, अघोषित कटौती बंद करने और 11 केवी की जजर्र लाइनों को बदलने की मांग की।
भाकियू चढूंनी ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 17 अगस्त को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।