आगरा में स्टेट जीएसटी का छापा, महिला ने लगाए आरोप:ट्रेनों में फूड सप्लाई करने वाली फर्म से जमा कराए 49.50 लाख रुपये
आगरा । आगरा में स्टेट जीएसटी की टीम ने एक फर्म पर छापा डाला। इसके साथ ही एक रेस्टोरेंट पर भी कार्यवाही की गई। जीएसटी टीम ने फर्म से 49.50 लाख रुपये जमा कराए हैं। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए जीएसटी टीम पर आरोप लगाए हैं कि अभद्रता की गई। गलत तरीके से पैसे मांगे जा रहे हैं। गुंडागर्दी की गई।
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक फर्म है जो ट्रेनों में आईआरसीटीसी के माध्यम से फूड सप्लाई करती है। स्टेट जीएसटी का दावा है कि आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस आधारित बिजनेस इंटेलिजेंस और फ्रॉड एनालिटिक्स पोर्टल की जांच में पाया गया कि फर्म द्वारा सप्लाई पर काटे गए टीडीएस और घोषित सप्लाई में गड़बड़ी थी। इस फर्म की तरफ से चार महीने से रिटर्न भी फाइल नहीं किया गया था।
पूरी कार्यवाही अपर आयुक्त ग्रेड 1 पंकज गांधी और अपर आयुक्त ग्रेड 2 अंजनी अग्रवाल के निर्देशन में हुई। संयुक्त आयुक्त बीडी शुक्ला ने इटावा, टूंडला, अलीगढ़ में इस फर्म की ब्रांचों की भी जांच कराई। फर्म से 49.50 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। छापे के दौरान सुभाष चंद्र, विनीता श्रीवास्तव, अतुल आर्या, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
एक अन्य कार्यवाही ट्रांस यमुना के जैन रेस्टोरेंट पर हुई। टीम जब रेस्टोरेंट पहुंची तो मालिक रेस्टोरेंट बंदकर भाग गया। आसपास की दुकानें भी बंद हो गई। इसके बाद टीम ने रेस्टोरेंट पर कार्यवाही शुरू की। इस रेस्टोरेंट की शमसाबाद रोड पर भी इकाई है। वहां भी जांच की गई।
फर्म के संचालक की पत्नी का फेसबुक पर संजू जैन के नाम से प्रोफाइल है। उनकी पत्नी ने अपने प्रोफाइल पर कई वीडियो अपलोड किए हैं। जिसमें वो आरोप लगा रही हैं कि उनके रेस्टोरेंट पर गलत तरह से कार्रवाई की गई। गुरुवार रात 8 बजे स्टेट जीएसटी की टीम रेस्टोरेंट पहुंची। उनका कहना है कि आते ही अपनी गुंडागर्दी दिखाना शुरू कर दिया। कैमरा निकाल दिया, डीवीआर जब्त कर ली। सुबह 4 बजे तक परेशान किया गया। मेरे हसबैंड को टॉर्चर किया गया, वो डिप्रेशन में आ गए। मैंने कहा कि मेरे बेटे की तबीयत खराब है, तो मुझसे बोला कि आपका बेटा मरता है तो मर जाने दो। हमारा भी बच्चा है हम भी तो छोड़ कर आए हैं। कार्रवाई चलती रहेगी।
महिला ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें घर नहीं जाने दिया गया। उनके वर्करों को भी जाने को कहा। वे सुबह चार बजे तक अकेले रेस्टोरेंट पर रहीं। यह भी आरोप लगाए हैं कि उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही थी। रेस्टोरेंट पर रखे पांच लाख रुपये और गल्ले में रखे 40 हजार रुपये ले लिए। जान से मारने की धमकी दी गई। वीडियो में महिला बार-बार कह रही है कि मैं कहां से 40 लाख रुपये दूं, मेरे पास खाने को 40 रुपये भी नहीं हैं। महिला ने कई वीडियो अपलोड किए है। जिसमें कह रही हैं कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे फोन करके पैसे मांगे जा रहे हैं।