वृंदावन कॉरिडोर को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं:श्रीदाऊजी मंदिर में सेवायतों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से पुनर्विचार करने की मांग
मथुरा । मथुरा के बलदेव स्थित श्री दाऊजी मंदिर में वृंदावन से आई गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने अपनी पीड़ा रखी। उन्होंने वृंदावन को कॉरिडोर से बचाने की मांग की। सेवायतों ने गोस्वामी परिवार की महिलाओं का स्वागत किया और उनके साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सेवायतों ने हर स्तर पर लड़ाई में साथ देने का वादा किया।
दाऊजी मंदिर के सेवायत और गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने नगर परिक्रमा की। इस दौरान बिहारीजी मंदिर कॉरिडोर और न्यास बनाए जाने का विरोध किया। सेवायतों ने इसे सनातन विरोधी बताया।
बलदेव पांडेय और पुष्पेंद्र पांडेय ने कहा कि यह सरकार का सनातन विरोधी कार्य है। उन्होंने कहा कि वे सभी मंदिरों की रक्षा करेंगे। साथ ही मांग की कि मंदिर की पूजा सेवा और चढ़ावे पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
प्रदीप पांडेय और चीनू पांडेय ने कहा कि सरकार की निगाह मंदिरों पर है। उन्होंने मांग की कि सरकार कॉरिडोर पर पुनर्विचार करे। कार्यक्रम में अनिल पांडेय, भगवत पांडेय, विष्णु पांडेय, सोनू पांडेय, जतिन पांडेय, मनु पांडेय, राहुल पांडेय, सत्यदेव पांडेय, पिंटू पांडेय और रेवतीरमन पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।