आगरा कॉलेज में परास्नातक कोर्सेज में प्रवेश शुरू:25 जुलाई तक पूरी की जाएगी प्रक्रिया, विभाग स्तर पर होंगे प्रवेश

आगरा । आगरा कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक कोर्सेज (एमए/एमएससी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रवेश प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूरी की जाएगी। वहीं कॉलेज को अब तक नए सत्र के लिए लॉ कोर्स संचालित करने की मान्यता नहीं मिली है। इसीलिए कॉलेज इन कोर्सेज में प्रवेश नहीं ले पा रहा है।
प्रिंसिपल प्रो. सीके गौतम ने सभी विभागाध्यक्षों/पाठ्यक्रम प्रभारी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे विभाग स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राओं को संबंधित विभागों में संपर्क कर अपनी मेरिट सूची की जांच करनी होगी। जानकारी दी गई है कि प्रवेश से संबंधित सारी जानकारी और आवश्यक निर्देश विभागीय नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बार काउंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआई) से आगरा कॉलेज को नए सत्र के लिए विधि पाठ्यक्रम संचालित करने की मान्यता अब तक नहीं मिल सकी है। प्रिंसिपल का कहना है कि प्रस्ताव भेजा गया है। तीन लाख रुपये शुल्क भी जमा कर दिया है। अगले सप्ताह तक अनुमति मिलने की उम्मीद है। साथ ही इस बार 4 साल के लिए मान्यता देने के लिए भी पत्र भेजा है।
बीएएलएलबी और एलएलबी की 300-300 सीटें हैं। कॉलेज के पास बीसीआई की स्थायी मान्यता नहीं है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन को हर सत्र के लिए मान्यता का आवेदन करना पड़ता है।
बीसीआई के आवेदन में कॉलेज को शिक्षकों की संख्या, प्रयोगशाला, कक्षों की संख्या समेत कई विवरण देने होते हैं। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी भी भेजी जाती है। इसके बाद मान्यता मिलती है।
मान्यता मिलने के बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। जिसके बाद प्रवेश शुरू हो जाएंगे।