ट्रंप सरकार के खिलाफ सड़कों पर लोग, अप्रवासन-स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन

वॉशिंगटन । अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि गुरुवार को सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर अप्रवासन नीति और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी है। दरअसल गुरुवार को अमेरिका में नेशनल एक्शन डे भी है, जो नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जॉन लेविस के सम्मान में आयोजित किया जाता है। नेशनल एक्शन डे पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ देशभर में 1600 से ज्यादा जगहों पर विरोध प्रदर्शन होंगे।
कई सामाजिक संगठन इन विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे ही एक संगठन पब्लिक सिटीजन की सह-अध्यक्ष लिजा गिलबर्ट ने कहा कि हम बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस सरकार में नागरिक अधिकार, आजादी और लोकतंत्र को चुनौती दी जा रही है। अटलांटा, सेंट लुइस, आॅकलैंड, कैलिफोर्निया, एनापोलिस और मैरीलैंड में भी विरोध प्रदर्शन होंगे। बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने अप्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। इस सरकार में अभी तक लाखों अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निकाला जा चुका है और लाखों पर निर्वासन की तलवार लटक रही है।
बीते माह अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान लॉस एंजिलिस में हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए थे। इस पर भी खूब विवाद हुआ था। कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर ने इसे राज्य सरकार के अधिकार में दखल करार दिया था। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन बजट में स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती करने की तैयारी कर रहा है। इस कटौती के बाद लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से बाहर हो जाएंगे। साथ ही सरकार कई सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी कटौती कर रही है। यही वजह है कि सरकार का विरोध बढ़ता जा रहा है।