दुकानदार से 50 हजार की रंगदारी मांगी:तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर की मारपीट, एक पकड़ा गया

मथुरा। मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव जावरा में एक परचून दुकानदार से तीन युवकों ने तमंचे के बल पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। दुकानदार के मना करने पर उन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ की।
घटना रात साढ़े आठ बजे की है। दुकानदार रामदेव अपनी पत्नी विश्रामदेवी और बेटे प्रकाश के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान नगला बरी जावरा निवासी सतीश अपने भाई नीरज और खुर्द जावरा निवासी कन्हैया सिंह वहां पहुंचे। सतीश ने पुरानी लेन-देन का हवाला देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। दुकानदार के मना करने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हथियार दिखाकर दुकान में तोड़फोड़ की। शोर सुनकर ग्रामीण हरिपाल सिंह, परिमाल सिंह और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने कन्हैया को पकड़ लिया, जबकि सतीश और नीरज भाग निकले। पकड़े गए आरोपी से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार ने तीनों के खिलाफ मांट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह के अनुसार, फरार दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।