देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए एनएमसी ने जारी किया अहम नोटिस
नेशनल मेडिकल कमीशन ने देशभर के सभी मेडिकल कॉलेजों को अपने यहां मेडिकल डिवाइस से संबंधित प्रतिकूल घटनाओं की निगरानी हेतु एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है। यह कमेटी मेडिकल डिवाइसों से जुड़ी प्रतिकूल घटनाओं की निगरानी, मूल्यांकन और रोकथाम का कार्य करेगी।
एमवीपीआई प्रोग्राम के तहत उठाया गया कदम
यह कदम केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में शुरू किए गए मैटेरियोविजिलेंस प्रोग्राम आॅफ इंडिया के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य देशभर में इस्तेमाल होने वाले मेडिकल डिवाइसों से जुड़ी समस्याओं और खतरों पर नजर रखना है।
31 जुलाई तक कराना होगा कमेटी का पंजीकरण
एनएमसी ने निर्देश दिया है कि सभी मेडिकल कॉलेज 31 जुलाई तक इस कमेटी का गठन कर उसे इंडियन फामार्कोपिया कमीशन में पंजीकृत करें। साथ ही, कमेटी के कोआॅर्डिनेटर या कन्वीनर और अन्य सदस्यों के नाम भी जमा करने होंगे। आमतौर पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
एक ऐसा कार्यक्रम है जो मेडिकल डिवाइसों से जुड़ी घटनाओं को संगठित ढंग से इकट्ठा करता है, उनका विश्लेषण करता है और आवश्यक कार्रवाई करता है, जिससे मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो।