मुड़िया मेले में 2 करोड़ श्रद्धालुओं का रिकॉड:र्गोवर्धन में व्यापारियों ने किया 20 करोड़ का कारोबार

गोवर्धन। गोवर्धन में आयोजित मुड़िया मेले ने इस वर्ष नया इतिहास रचा। मेले में 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गिरिराज जी की परिक्रमा की। यह संख्या अब तक के सभी आयोजनों में सर्वाधिक है।
मथुरा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जगह-जगह हेल्प डेस्क स्थापित किए गए। स्वयंसेवकों की टीमें भी तैनात रहीं।
मेले में व्यापारियों को भी अच्छा लाभ हुआ। ठाकुर जी के श्रृंगार, लड्डू गोपाल और कंठी माला का कारोबार 10 करोड़ रुपये तक पहुंचा। दूध, मिठाई और प्रसाद की बिक्री 3 करोड़ रुपये से अधिक रही। होटल और गेस्ट हाउस से करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
आॅफलाइन के साथ आॅनलाइन बिक्री भी बढ़ी। देश-विदेश के भक्तों ने पवित्र वस्तुएं खरीदीं। इस दौरान परिक्रमा मार्ग और मंदिरों के पास प्रसाद और मिठाइयों की मांग लगातार बनी रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।