मोबाइल शॉप से 18 लाख की चोरी:दो बदमाश शटर तोड़ अंदर घुसे, 70 फोन लेकर भागे

आगरा। आगरा में मोबाइल शॉप से 18 लाख की चोरी हुई है। दो चोर दुकान का शटर तोड़ अंदर घुसे। वहां पर रखें 70 मोबाइल फोन लेकर भाग गए। सुबह जब मालिक दुकान पर पहुंचा तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर चेक किया तो फोन गायब मिले। उसने डायल 112 पर सूचना दी। थोड़ी देर बाद थाना जगदीशपुरा पुलिस पहुंची। बाद में डीसीपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए। मालिक से बात कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद सीसीटीवी देखा और जांच में जुट गए।
डीसीपी सिटी ने बताया रात करीब दो बजे दो चोर आए। उन्होंने सब्बल की मदद से शटर तोड़ दिया। इसके बाद दुकान में घुस गए। दुकान में अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल रखे थे। चोर करीब 70 मोबाइल लेकर निकल गए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।
पुलिस की टीम में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।