शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का बुरा हाल:50 लाख भी नहीं कमा पाई आंखों की गुस्ताखियां

राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म की टीम के मुताबिक, भारतीय बॉक्स आॅफिस पर पहले दिन फिल्म ने 4.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सैकनिल्क के मुताबिक उसी दिन रिलीज हुई शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म आंखों की गुस्ताखियां सिर्फ 35 लाख रुपए ही कमा पाई।
इस फिल्म में शनाया के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आए हैं, जबकि उनकी पिछली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2024 ने पहले दिन1.25 करोड़ की ओपनिंग की थी।
फिल्म मालिक के ओपनिंग डे के आंकड़े राजकुमार राव की पिछली फिल्म भूल चूक माफ से कम रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड लगभग 88.89 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, फिर भी मालिक विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से बेहतर प्रदर्शन कर पाई है।
दरअसल, शनाया की फिल्म जैसे ही रिलीज हुई इसे सोशल मीडिया पर लोगों का मिलाजुला रिसपॉन्स मिला। फिल्म में लोगों को शनाया की एक्टिंग कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसकी वजह अब वो ट्रोर्ल्स के निशाने पर हैं।
फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर यूजर्स ने लिखा- ह्यआंखों की गुस्ताखियां का सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू। नेपो किड शनाया कपूर फिल्मों में आपका स्वागत है। उनकी एक्टिंग सबसे घटिया। एक बोरिंग रोमांटिक फिल्म। प्रोड्यूसर बेकार स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं? इसे छोड़ो। विक्रांत मैसी तुम बहुत बुरे लग रहे हो।