आगरा में 11 से ज्यादा अवैध क्लीनिक पर मुकदमा: आगरा के किरावली में स्वास्थ्य विभाग ने मारा था छापा
आगरा । आगरा के किरावली में स्वास्थ्य विभाग ने एक क्लीनिक पर छापा मारा। नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया ने क्लीनिक को सील कर दिया। क्लीनिक संचालक अतर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्वास्थ्य विभाग झोलाछापों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। अब तक 11 से ज्यादा क्लीनिक पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।
गुरुवार को नगला खुशियाली में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिली थी। किरावली के ही गोपऊ गांव की महिला ने आरोप लगाया था कि इस क्लीनिक पर इलाज कराया, लेकिन हालत बिगड़ गई।
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया ने महिला की शिकायत पर नगला खुशियाली स्थित क्लीनिक पर छापेमारी की। संचालक वहां महिलाओं को इलाज कर रहा था। इसमें एक गर्भवती महिला और एक वायरल पीड़ित महिला थी।
जांच के बाद संचालक अतर सिंह को पुलिस के हवाले कराते हुए क्लीनिक को सील कर दिया गया। थाना किरावली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक किरावली में ही कसाब पोली क्लीनिक, राकेश क्लीनिक को बंद कराया जा चुका है। इसके अलावा शमसाबाद के गणपति हॉस्पिटल, न्यू राधिका हॉस्पिटल, जीएस पैथ एंड लैब, जगनेर में प्रीति हॉस्पिटल, अछनेरा में शन्नो क्लीनिक, ताजगंज में स्नेहलता क्लीनिक, बाह में ज्योति हॉस्पिटल, पिनाहट में संगीता जादौन क्लीनिक, शाहगंज में अमिता मसीह क्लीनिक को बंद करा केस दर्ज कराए गए हैं।