जापानी प्रधानमंत्री ने ट्रंप के नए टैरिफ को बताया निराशाजनक, बोले- राष्ट्रीय हित से पीछे नहीं हटेंगे
टोक्यो । जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जापान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला बेहद खेदजनक है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय वार्ता जारी रहेगी। जापानी पीएम ने टैरिफ टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इशिबा ने कहा कि ‘हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगे ताकि एक ऐसा समझौता हो सके, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो। साथ ही हम अपने राष्ट्रीय हितों की भी अनदेखी नहीं करेंगे।’ अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की धीमी प्रगति की वजह बताते हुए जापानी पीएम ने कहा कि ‘सरकार इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती ताकि हमे अपने हितों से समझौता न करना पड़े और जो जरूरी है, उसकी रक्षा की जा सके।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान, दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों पर एक अगस्त 2025 से नई टैरिफ दरें लागू करने का एलान किया है। अमेरिका, जापान से कारें, कारों के कल-पुर्जे, फार्मास्यूटिकल्स और मशीन उपकरणों का आयात करता है।
जिन 14 देशों पर नए टैरिफ का एलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश, बोस्निया और हजेर्गोविना, कंबोडिया, इंडोनेशिया, जापान, कजाखिस्तान, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सर्बिया, ट्यूनिशिया, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड शामिल हैं। लाओस पर 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, थाईलैंड, कंबोडिया पर 36 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने ये भी चेतावनी दी कि अगर इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई की, तो वे इन देशों से आने वाले समान पर आयात कर भी लागू कर देंगे।