Uncategorizedस्वास्थ्य

एडीएचआर महिला प्रकोष्ठ का हाथरस में शपथ ग्रहण समारोह:सोनल अग्रवाल बनीं जिलाध्यक्ष, 30 सदस्यीय टीम का गठन

हाथरस । हाथरस में एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (एडीएचआर) की महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने महिला प्रकोष्ठ की नई टीम को शपथ दिलाई।
सोनल अग्रवाल को जिलाध्यक्ष, पूजा वार्ष्णेय को महासचिव और शालिनी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इनके साथ 30 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नारी शक्ति समाज का नेतृत्व करती है। उन्होंने कहा कि माँ बच्चे की पहली गुरु होती है। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने महिला प्रकोष्ठ को महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर काम करने का आह्वान किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने घरेलू हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पूजा वार्ष्णेय ने किया। सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में कविता गोयल, प्रियमदा गर्ग, चित्रा वार्ष्णेय, ममता अग्रवाल, शशि वाला अग्रवाल, रितु जैन समेत काफी महिलाएं में अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button