मथुरा

मथुरा में मिट्टी का टीला धंसने से 6 मकान गिरे:2 सगी बहनों समेत 3 की मौत

मथुरा । मथुरा के गोविंद नगर इलाके में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक साथ 6 मकान अचानक से भरभराकर गिर गए। हादसे के बाद 4 लोगों को मलबे से निकाला गया। इनमें से 3 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तोताराम (38), दो सगी बहनें यशोदा (6) और काव्या (3) के तौर पर हुई है। जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज चल रहा है।
जबकि देर रात कुछ मकान गिरासू होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। सोमवार सुबह मुआवजे को लेकर पीड़ित परिवार और आसपास के लोग धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना हैं कि जब तक मुआवजे की घोषणा और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होती तक तक हम लोग धरने पर बैठेंगे।
पीड़ित महिलाओं ने कहा- हमें मकान के बदले मकान चाहिए। अब कहां जाएं। हमारा तो सब कुछ खत्म हो गया। साथ ही उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन ने देर रात शवों के अंतिम संस्कार का दबाव बनाया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया- आरोपी सुनील चेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई हैं
गोविंद नगर के कच्ची सड़क पर माया टीला के पास ही एक बड़ी भूमि के हिस्से में वाहनों की पार्किंग बनाई जा रही थी। साथ ही इस भूमि के चारों तरफ से बाउंड्रीवाल भी कराई जा रही थी। इसके लिए टीले की मिट्टी को मजदूर हटा रहे थे।
रविवार दोपहर को मजदूर टीले के नीचे से बाउंड्रीवाल की चिनाई का कार्य कर रहे थे। दोपहर 12 बजे टीला धंसने से विनोद हलवाई, बजरंग सैनी, सूरज न्यारिया, राधामुन्नी, मधु पुजारी, मानसिंह, पन्नालाल और विजय के मकान गिर गए।
सूचना पर जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश यादव, एसपी ट्रैफिक मनोज यादव, सीओ सिटी भूषण वर्मा कई थानों की पुलिस, नगर निगम, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, डाग स्क्वायड, स्वास्थ्य विभागों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया।

Related Articles

Back to top button