मथुरा

मथुरा में 328 स्वयंसेवकों का पथसंचलन:फरह में 12 जून को आएंगे मोहन भागवत

मथुरा। मथुरा के फरह स्थित पं. दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सामान्य वर्ग प्रथम प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण 28 मई से शुरू हुआ है और 18 जून तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण में मेरठ, उत्तराखंड और ब्रज प्रांत के पदाधिकारी शामिल हैं। सभी प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन पूर्ण गणवेश में योगाभ्यास और संघ की अन्य पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संघ के नियमों के अनुसार, इस प्रशिक्षण में 45 वर्ष से कम आयु के प्रशिक्षु ही भाग ले सकते हैं।
फरह में 328 स्वयंसेवकों ने पथसंचलन किया। यह संचलन परशुराम मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुआ। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदमताल करते नजर आए। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे। 12 जून को सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत परखम पहुंचेंगे। उनके आगमन की तैयारियों में संघ के पदाधिकारी जुटे हैं। प्रशिक्षण का समापन 18 जून को दीक्षांत समारोह के साथ होगा।
कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद शर्मा (क्षेत्र कार्यवाह), तपन (सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख), धनीराम (क्षेत्र सेवा प्रमुख व वर्गपालक), शशांक भाटिया (प्रांत संघचालक सर्वाधिकारी) समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button