अन्य

जयपुर में कार की टक्कर से युवक की मौत

जयपुर में शुक्रवार रात ओवर स्पीड कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह बाइक से फूड डिलीवरी देने जा रहा था। बाइक सहित युवक को 50 फीट घसीटते हुए ओवर स्पीड कार अपने साथ ले गई। प्रताप नगर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

हेड कॉन्स्टेबल बलदेव ने बताया- हादसे में सेक्टर-11 प्रताप नगर निवासी रोहित रमाणी (26) पुत्र हेमंत दास की मौत हो गई। वह जोमेटो कंपनी में बाइक से फूड डिलीवरी का काम करता था। रात करीब 11:30 बजे वह बाइक से फूड डिलीवरी लेकर पन्नाधाय सर्किल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए ओवर स्पीड कार ने कोचिंग हब के सामने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button