ताजा खबर

ढाई महीने ही हाथरस के डीएम रह पाए आशीष कुमार

हाथरस में शासन ने जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग बनाया गया है। हमीरपुर के जिलाधिकारी राहुल कुमार पांडे अब हाथरस के नए जिलाधिकारी होंगे। उल्लेखनीय के दो महीने पहले जून के महीने में ही आशीष कुमार का इस जिले में जिलाधिकारी के रूप में तबादला किया गया था।

वह वर्ष 2015 के बैंच के आईएएस हैं। उन्होंने जून के आखिरी सप्ताह में चार्ज लिया था। उनके चार्ज लेने के बाद 2 जुलाई को हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें 123 लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर जमकर सियासत हुई थी। इस मामले में न्यायिक जांच आयोग जांच कर रहा है। इस प्रकरण में तत्कालीन एसडीएम सिकंद्राराऊ और सीओ सिकंद्राराऊ सहित 6 पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निलंबित हो गए थे।

Related Articles

Back to top button