आगराताजा खबर

न्यू-आगरा थाने से दयालबाग रोड तक क्यों लगता है जाम:हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव-पुलिस कमिश्नर से 17 अक्टूबर तक मांगा जवाब

आगरा में न्यू आगरा थाने से लेकर दयालबाग रोड पर लगने वाले जाम को लेकर अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी। चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव गृह, पुलिस कमिश्नर आगरा, इंस्पेक्टर न्यू आगरा से पूछा है कि उन्होंने अभी तक जाम हटाने के लिए क्या इंतजाम किए हैं। 17 अक्टूबर को जवाब दाखिल करना है।

अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने बताया- न्यू आगरा थाने से लेकर दयालबाग रोड तक लंबा जाम रहता है। थाने के सामने थाने के कबाड़ वाहन खड़े हैं। इसके अलावा बीच सड़क पर पुलिस की जीप खड़ी रहती है। अन्य पुलिसकर्मियों के भी वाहन रोड पर ही खड़े रहते हैं।

इस कारण लंबा जाम लग जाता है और आगे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जाम लगा होने पर भी पुलिसकर्मी कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने इन सभी बिंदुओं पर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका वर्ष 2022 में दाखिल की थी।

याचिका में यह भी कहा गया था कि जिस जगह पर न्यू आगरा थाना बना हुआ है। वह जगह थाने की नहीं है। किसी अन्य सरकारी विभाग की है। अनाधिकृत रूप से थाने का भी निर्माण कराया जा रहा है।

चीफ जस्टिस के यहां इसकी सुनवाई चल रही थी। चीफ जस्टिस ने याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव गृह, पुलिस कमिश्नर आगरा, इंस्पेक्टर न्यू आगरा से पूछा है कि उन्होंने अभी तक जाम हटाने के लिए क्या इंतजाम किए हैं। 17 अक्टूबर को जवाब दाखिल करना है।

Related Articles

Back to top button