Uncategorized

लखनऊ में लाला गैंग से बगावत पर मर्डर :दोस्तों ने भौकाल के लिए बनाया गैंग, सदस्य बनने के लिए फीस भी लेते हैं

लखनऊ के एक सैलून में दो युवकों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद फिर से शहर में गैंग के वर्चस्व की चर्चाएं तेज हो गईं। दोनों हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जो कारण सामने आया है, वह बेदह चौंकाने वाला है।

ओसामा नाम के युवक की हत्या का CCTV भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक कितने बेखौफ हैं। हत्या के बाद आसानी से मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर  उन्होंने कहा मड़ियांव में हुआ मर्डर वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंग की एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है।

दरअसल, लखनऊ में युवाओं ने टशन और भौकाल के लिए गैंग बनाने का चलन शुरू कर दिया है। जिसके दम पर रंगदारी करते हैं, जमीन, मकान पर कब्जा कराते हैं। उनके काम में जो अड़ंगा डालता है, उसकी हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते।

Related Articles

Back to top button