सावन के दूसरे सोमवार को लखनऊ के मंदिरों में भीड़:ऋण मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन से मिलती है कर्ज से मुक्ति

सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के भी भीड़ उमड़ी। मनकामेश्वर मंदिर से लेकर ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भक्त शिव दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बक्शी के तालाब में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन करने से भक्तों की कई मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
संसार की समस्त शक्तियों के चराचर स्वामी सर्वशक्तिमान भगवान भोले शंकर का यश युगों से सभी के क्लेश हर रहा है। शिव की पूजा भक्तों द्वारा सभी जगह की जाती है। शिव की आराधना विभिन्न नाम से की जाती है। उनके शिवालय और मंदिर भी जगह-जगह विभिन्न नामों से विराजमान है।
राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब कस्बे के पुराने रेलवे स्टेशन के सामने सीतापुर रोड के किनारे ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर स्थापित है। इस मंदिर का निर्माण बचान सेठ ने पुराने रेलवे स्टेशन के सामने ऋण लेकर करवाया था। मंदिर में मुक्तेश्वर महादेव स्थापित हैं।
पुजारी संतोष ने बताया कि ऋण मुक्तेश्वर नाम से मुरादाबाद और उज्जैन में ही मंदिर पाए जाते हैं। शिव के आराधक आशीष सिंह, सोनू चौरासिया, दीपू गुप्ता, आशीष गुप्ता ने शिव की महिमा का बखान किया।
इस मंदिर का निर्माण 1969 में बरगदी के रहने वाले बचान सेठ ने करवाया था। मंदिर के शिवलिंग के सामने रुद्र अवतार महावीर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर में यूं तो प्रतिदिन भक्त दर्शनों का आते है, लेकिन सोमवार, मंगलवार, शनिवार को यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ज्येष्ठ के बड़े मंगल, शिवरात्रि, सावन के सोमवार को भारी भीड़ उमड़ती है।