Uncategorized

लखनऊ में 4 सेकेंड में उड़ाई सोने की चेन:ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने पहुंची महिलाएं; पलक झपकते दिया वारदात को अंजाम

लखनऊ में ​​​​​एक ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची महिलाओं ने 4 सेकेंड में सोने की चेन गायब कर दी। शाम को जब दुकानदार ने ज्वेलरी की गिनती की, तब पता चला कि सोने की एक चेन गायब है। इसके बाद CCTV खंगाला गया तो दिखा कि दुकान पर पहुंची महिलाओं ने ही चेन गायब की है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला टप्पेबाजों की तलाश शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक​​​, खरगापुर निवासी किशन की लोनापुर शिव मंदिर के पास पलक ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। किशन के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे के करीब दो महिलाएं और एक युवक उनकी दुकान पर एक साथ पहुंचे।

उन्होंने आते ही सोने की चेन और अंगूठी दिखाने की बात कही। काउंटर पर मौजूद मेरी बहन काजल ने उनको चेन और अंगूठी दिखाना शुरू किया। उन लोगों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर कई अंगूठी और सोने की चेन बाहर निकलवा लिया। इसी बीच बहन के कुछ समझने से पहले उनमें से एक महिला ने 13 ग्राम की एक चेन चुरा ली।

Related Articles

Back to top button