agra

REEL बनाने के लिए पत्नी ने मांगे छोटे कपडे़:पति ने किया इनकार तो घर छोड़ा, आगरा में पति के खिलाफ शिकायत

आगरा/ पति-पत्नी के बीच में अजीब बातों को लेकर विवाद हो रहे हैं। इसके चलते परिवार टूटने की नौबत आ रही है। आगरा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। पत्नी के रील बनाने के शौक ने रिश्ते में दरार डाल दी। पत्नी ने पति से रील बनाने के लिए छोटी ड्रेस की मांग कर दी।

पति ने मांग पूरी नहीं की तो पत्नी नाराज हुई और ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आगरा के दंपती का मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। पत्नी, पति के साथ रहने को राजी नहीं।

पत्नी देर रात तक दोस्तों से बात करती
आगरा की युवती की शादी राजस्थान के युवक के साथ हुई है। इनकी शादी को अभी 2 साल ही हुए थे। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार के अनुसार, पति और पत्नी की काउंसिलिंग में पता चला कि युवती को सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने की आदत है। उसे वीडियो बनाने का बड़ा शौक है, जिसके लिए घर के काम छोड़ कर देर रात तक अपने दोस्तों से बात करती है।

Related Articles

Back to top button