agra

3 युवकों ने दोस्त को लगाई आग

आग की लपेटों के बीच सड़क पर दौड़ा, हालत गंभीर; ‘शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद
आगरा।  थाना हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में रात के समय युवकों को बीच नशे में विवाद हो गया। विवाद में तीन दोस्तों ने अपने साथी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवक की हालत गंभीर है। उसका एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ट्रांसपोर्ट नगर के सुरेजपुर में रविवार रात को अनुज, अमित और अविनाश शराब पी रहे थे। आरोप है कि जीतू ने घर के सामने पीने का विरोध किया। इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर जीतू की पिटाई कर दी। जीतू ने घर पर आकर पूरी बात बताई।

जीतू की मां आरोपियों के घर पर शिकायत करने चली गई। इससे तीनों गुस्से में आ गए। रात करीब 9 बजे जीतू गली के मोड पर खड़ा था। आरोप है कि अनुज, अमित और अविनाश वहां आए। उन्होंने जीतू के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

जीतू आग की लपटों में घिर गया और चीखते हुए भागा। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने आग बुझाई। गंभीर हालत में युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। युवक की बहन ने बताया कि जीतू जूते की फैक्ट्री में काम करता है। एसएन मेडिकल कॉलेज से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। हालत बहुत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button