व्यापार

इन्वेस्टर्स की चिंता पर सरकार ने दिलाया भरोसा

नई दिल्ली
सरकार ने दावा किया है कि देश में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी, सुरक्षा एवं साफ-सफाई जैसे मुद्दों को न सिर्फ प्रमुखता से तरजीह दी जा रही है, बल्कि इस दिशा में तस्वीर बदलने के लिए देश में तेजी से काम हो रहा है। यह बात टूरिजम सेक्टर पर आयोजित समिट के दूसरे दिन विभिन्न सेशंस के दौरान सामने आई।

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले कुछ वर्षों में घरेलू एवं विदेशी टूरिस्ट की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कनेक्टिविटी, सेफ्टी एवं सिक्यॉरिटी और हाइजीन जैसे मुद्दों की अनदेखी को लेकर चिंता जताई जा रही है। पर्यटन स्थलों पर कानून व्यवस्था, पार्किंग, धार्मिक एवं विभिन्न डेस्टिनेशंस पर पंडों, शॉपकीपर्स की मिलीभगत, विदेशी टूरिस्ट के साथ दुर्व्यवहार, उनसे अलग-अलग जगहों पर ली जाने वाली भारी-भरकम फीस एवं आखिरी पॉइंट तक कनेक्टिविटी, सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम एवं बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सुविधाओं का अभाव जैसे मुद्दों पर समिट में चर्चा हुई। इनमें सबसे अहम मुद्दा सेफ्टी और कनेक्टिविटी का है।

सिक्यॉरिटी को लेकर राज्य सरकारों पर सवाल
सरकार खुद मान रही है कि देश के टूरिजम सेक्टर के लिए ये मुद्दे काफी अहम हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किए जा रहे उपायों का खुलासा समिट में किया। दरअसल, पिछले कुछ अरसे में दिल्ली और गोवा सहित देश के प्रमुख डेस्टिनेशंस पर टूरिस्ट के साथ हुई लूटपाट, धोखेबाजी और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर काफी शिकायतें सामने आई हैं। इनके बारे में इन्वेस्टर्स के साथ-साथ प्रतिनिधियों एवं राज्य सरकारों की तरफ से भी आवाज उठी है।

एक ओर कनेक्टिविटी को लेकर राज्यों ने अपनी समस्याएं बताईं तो दूसरी ओर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को लेकर राज्य सरकारों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। समिट में भाग लेने वाले कुछ प्रतिनिधियों का कहना था कि पर्यटन स्थलों पर कई तरह के दलाल टूरिस्टों को घेर लेते हैं। इन प्रतिनिधियों ने टूरिस्ट स्पॉट पर पार्किंग एवं जाम समस्याओं का जिक्र भी किया। सबसे ज्यादा शिकायतें दिल्ली और गोल्डन ट्रायंगल कहलाने वाले देश के सबसे ज्यादा पॉप्युलर सर्किट को लेकर सामने आई हैं।

नई एविएशन पॉलिसी से बदलेगी हवाई यात्रा की तस्वीर
इस मौके पर मौजूद सिविल एविशन मंत्री अशोक गजपतिराजू ने कहा कि नई एविएशन पॉलिसी से देश में हवाई यात्रा की तस्वीर बदलेगी। इससे टूरिजम सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। आने वाले तीन वर्षों में देश में कई राज्यों में रीजनल हवाई सेवाएं शुरू होंगी, जिससे कनेक्टिवटी की मुद्दा सुलझेगा। इस मौके पर टूरिजम एवं कल्चर मिनिस्टर महेश शर्मा ने कहा कि देश ने पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है जो अपने आप में अलग है।

Related Articles

Back to top button