
India vs New Zealand 3rd T20: सीरीज के लिहाज से यह टी20 बेहद अहम है। दोनों टीमें अहमदाबाद में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमों में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि, भारत के फ्लॉप शीर्ष क्रम में बदलाव किया जा सकता है। बीते चार वर्षों में भारत की यह न्यूजीलैंड के साथ चौथी टी-20 सीरीज है। पिछली तीनों सीरीज भारत ने बिना कोई मैच गंवाएं जीती हैं। इस बार परिस्थितयां अलग हैं। मेहमान टीम पहला मैच जीत चुकी है और लखनऊ में हार्दिक पांड्या की टीम ने बमुश्किल 100 के लक्ष्य को छूकर सीरीज 1-1 से बराबर की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड से लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीतने की चुनौती रहेगी।
भारतीय उच्चक्रम अब तक नहीं चला है
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया का युवा उच्च क्रम पिछले दोनों मैचों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी तीनों रन नहीं बना पाए हैं। ईशान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद अब तक नहीं चले हैं। गिल यहां अपनी वनडे सीरीज की फॉर्म की छाप नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं त्रिपाठी विराट की नंबर तीन की जगह कोई कमाल नहीं दिखा पाए। लखनऊ में अगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो भारत का 100 रन के लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।