ताजा खबर

राजस्थान: रेलमगरा में बारिश का 44 साल का रिकॉर्ड टूटा, 10 घंटे में 14 इंच गिरा पानी

जयपुर.राजस्थान में मानसून ने बुधवार को मेवाड़, वागड़ और हाड़ौती को जमकर भिगोया। मेवाड़ में आने वाले राजसमंद जिले के रेलमगरा में तो बारिश ने पिछले 44 साल का रिकॉड तोड़ दिया। यहां 10 घंटे में ही 14 इंच पानी बरसा। इससे एक दर्जन से ज्यादा एनीकट और तालाब टूट गए। 18 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई बस्तियां भी पानी में घिर गई। करीब 22 हजार लोग प्रभावित हुए।
– मेवाड़ भील कोर के जवान आपदा राहत में जुटे रहे। देर रात तक स्थिति काबू में नहीं आई थी।
– मेवाड़ के अलावा प्रदेश के वागड़ और हाड़ौती संभाग के जिलों में 6 से 8 इंच तक बारिश हुई।
– रेलमगरा में इससे पहले 1972 में 125 मिमी बारिश हुई थी
एक बच्चा बहा, एक की मौत
– भीलवाड़ा में पोटला के पास स्थित चंद्रभागा नदी के एनीकट में एक बच्चा बह गया।
– डूंगरपुर के नवाडेरा में कच्चा घर ढहने से विक्रम (7) की मौत हो गई।
रेलमगरा में स्कूलों में आज छुट्‌टी
– कलेक्टर अर्चना सिंह ने बाढ़ के हालात को रेलमगरा क्षेत्र में एक दिन के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का एलान कर दिया है।
– बुधवार को जयपुर में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।
– उदयपुर जिले के वल्लभनगर में सवा तीन इंच पानी, मावली में 6 इंच बारिश हुई।
– तेज बारिश के चलते जवासिया-गांगास पुलिया टूटी, सादड़ी तालाब की पाल, मदारा और सकरावास तालाब की पाल भी टूटी।
– रेलमगरा का कुरज, फतहनगर, गिलूंड, चौकड़ी मार्ग से संपर्क कटा। बस स्टैंडों पर 3-4 फीट तक पानी जमा हुआ।
डूंगरपुर में आठ इंच बारिश
– डूंगरपुर के गलियाकोट में 8 इंच (203 एमएम) बारिश हुई। शहर में भी 6 इंच (154 एमएम) पानी गिरा।
– हाड़ौती संभाग के बारां जिले के छबड़ा में 5 इंच तथा कोटा जिले के रामगंजमंडी में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बूंदी में तेज बारिश से सड़कों पर तीन फीट तक पानी बह निकला।
– उधर, अजमेर शहर में बुधवार सुबह एक घंटे की बारिश में 16.9 मिमी पानी बरसा।
– शेखावाटी में बुधवार को बादलों की आवाजाही रही। तारानगर में 22 व सिद्धमुख में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई।
– सीकर के पलसाना, झुंझुनूं के पिलानी, नवलगढ़ व उदयपुरवाटी क्षेत्र में तथा चूरू में बूंदाबांदी हुई।

Related Articles

Back to top button