खेल

क्यों जीता हुआ मैच हारा पाक? WC के हीरो ने बताई आखिरी ओवर की कहानी

स्पोर्ट्स डेस्क.इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। ये वही टीम है, जिसे टीम इंडिया ने 2007 के फाइनल में हराकर पहले टी20 वर्ल्ड का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। आखिर क्यों जीता हुआ मैच पाकिस्तान अंतिम ओवर में हार गया था? उस हाईवोल्टेज मुकाबले के हीरो रहे हरियाणा के जोगिंदर शर्मा नेको दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उस रोमांचक पल का खुलासा किया है। क्या हुआ था अंतिम ओवर में…
– पहले भारत ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए।
– जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 विकेट केवल 104 रन पर गिर गए।
– लेकिन एक छोर से मिसबाह ने कमाल की बैटिंग की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए।
– पाक को अंतिम 6 बॉल पर 13 रन बनाने थे। क्रीज पर थी अंतिम जोड़ी।
– पहली बॉल वाइड रही। इसके बाद लीगल बॉल पर मिसबाह रन नहीं बना पाए।
– इसके बाद दूसरी बॉल पर मिसबाह ने सिक्स लगा दिया।
– अब तीसरी बॉल को मिसबाह ने स्कूप किया। जो सीधे शॉर्ट फाइन लगे पर खड़े श्रीसंत के हाथों में जा समाई।
– टीम इंडिया पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी थी। स्टेडियम में बैठे फैन्स की खुशी देखते बन रही थी।
जोगिंदर को ही क्यों मिला अंतिम ओवर
– उन्होंने बताया- धोनी टीम के मेन बॉलर आरपी सिंह, श्रीसंत और इरफान पठान से ये ओवर नहीं करा सकते थे।
– क्योंकि इन सभी के कोटे के 4-4 ओवर पूरे हो चुके थे। अब उनके पास ऑप्शन में मैं और भज्जी ही बचे।
– भज्जी ने 3 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। उनके अंतिम ओवर में मिसबाह ने दो सिक्स लगाए थे।
– ऐसे में बचा सिर्फ मैं। तो धोनी ने मुझे बॉल पकड़ा दी। मुझे गर्व है कि मैं उनकी उम्मीद पर खरा उतरा।

Related Articles

Back to top button