डिविलियर्स-वॉटसन ने RCB को फाइनल में पहुंचाया, गुजरात को करना होगा इंतजार

बेंगलुरु.आईपीएल-9 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया। उसने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए। जवाब में 29 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली आरसीबी के लिए डिविलियर्स ने विनिंग इनिंग खेली। उन्होंने 47 बॉल में 5 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 79* रन बनाकर मैच का रुख ही पलट दिया। इकबाल अब्दुल्ला ने दो विकेट लेने के अलावा नॉट आउट 33 रन बनाकर RCB को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– 159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके 5 विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए।
– विराट कोहली बिना स्कोर किए धवल कुलकर्णी की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद धवल ने ही क्रिस गेल (10) को क्लीन बोल्ड किया।
– लोकेश राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें खाता खोलने से पहले ही धवल कुलकर्णी ने ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।
– आरसीबी संभलती इससे पहले ही रवींद्र जडेजा ने शेन वॉटसन (1) को ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया।
– स्टुअर्ट बिन्नी (21) को रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। इसके बाद एबी डिविलियर्स और इकबाल अब्दुल्ला ने 8.4 ओवर में 91 रन की पार्टनरशिप करते हुए आरसीबी को जीत दिला दी।
– गुजरात के लिए धवल कुलकर्णी ने 4 और जडेजा ने दो विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्रिस गेल बो. धवल कुलकर्णी 9 12 2 0
विराट कोहली बो. धवल कुलकर्णी 0 2 0 0
एबी डिविलियर्स नॉट आउट 79 47 5 5
लोकेश राहुल कै. स्मिथ बो. कुलकर्णी 0 1 0 0
वॉटसन कै. स्मिथ बो. जडेजा 1 6 0 0
सचिन बेबी कै. जकाती बो. कुलकर्णी 0 3 0 0
स्टुअर्ट बिन्नी LBW बो. जडेजा 21 15 2 1
इकबाल अब्दुल्ला नॉट आउट 33 25 3 1
कुछ ऐसी रही गुजरात की पारी
– इससे पहले गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 159 रन का टारगेट दिया।
– उसने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए। उसके लिए सबसे ज्यादा ड्वेन स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक (26) सेकंड बेस्ट स्कोरर रहे।
– आरसीबी के लिए शेन वॉटसन ने जबरदस्त बॉलिंग की। उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि इकबाल अब्दुल्ला और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।
ऐसे गिरे गुजरात लायंस के विकेट्स
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके 3 विकेट 10 रन के अंदर गिर गए। पहला झटका ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में लगा।
– उन्हें सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर इकबाल अब्दुल्ला ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया।
– इसी ओवर में इकबाल ने एरॉन फिंच (4) को क्रिस गेल के हाथों केच आउट कराकर गुजरात को दूसरा झटका दे दिया।
– कप्तान सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर सके। वे सिर्फ एक रन बनाकर शेन वॉटसन की बॉल पर अरविंद के हाथों लपके गए।
– इसके बाद बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 85 रन जोड़े।
– दिनेश कार्तक को क्रिस जॉर्डन ने बोल्ड किया। वे 30 बॉल में 26 रन बना सके।
– रवींद्र जडेजा ने 3 रन बनाए। उन्हें वॉटसन ने आउट किया।
– छठे विकेट के रूप में ड्वेन स्मिथ आउट हुए। उन्होंने 41 बॉल में 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
– एकलव्य द्विवेदी ने सिर्फ 9 बॉल पर 19 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और दो छक्का लगाया।
– उन्हें वॉटसन की बॉल पर विराट कोहली ने कैच किया। इसी ओवर में ब्रावो का विकेट गिरा।
– वॉटसन ने 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।
गुजरात लायंस का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
एरॉन फिंच कै. गेल बो. अब्दुल्ला 4 6 1 0
ब्रेंडन मैक्कुलम कै. डिविलियर्स बो. अब्दुल्ला 1 4 0 0
सुरेश रैना कै. अरविंद बो. शेन वॉटसन 1 9 0 0
दिनेश कार्तिक बो. जॉर्डन 26 30 2 0
ड्वेन स्मिथ कै. कोहली बो. चहल 73 41 5 6
रवींद्र जडेजा कै. गेल बो. वॉटसन 3 7 0 0
ड्वेन ब्रावो बो. वॉटसन 8 6 1 0
एकलव्य द्विवेदी कै. कोहली बो. वॉटसन 19 9 1 2
प्रवीण कुमार बो. जॉर्डन 1 2 0 0
धवल कुलकर्णी रन आउट 10 4 2 0
शादाब जकाती नॉट आउट 1 2 0 0
लीग स्टेज में GL vs RCB
– गुजरात लायन्स ने 14 में से 9 मैच जीते और 18 प्वाइंट्स के साथ टॉप पोजिशन हासिल किया।
– RCB ने 14 में से 8 मैच जीते और 16 प्वाइंट्स हासिल किए। प्वाइंट्स टेबल में विराट की टीम दूसरे नंबर पर रही।
– सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 16 प्वाइंट्स हैं, लेकिन रन रेट में सबसे ऊपर RCB रहा।
– RCB चौथी बार क्वालिफायर राउंड में पहुंची है, जबकि GL नई टीम है और पहली बार में ही इस राउंड में पहुंच गई।
क्या है क्वालिफायर राउंड का RULE
– इस फेज में दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मैच होता है।
– क्वालिफायर 1 मुकाबले में प्वाइंट्स टेबल में पहली और दूसरी पोजिशन वाली टीम के बीच मुकाबला होता है।
– जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है और वह क्वालिफायर 2 मैच खेलती है।
– क्वालिफायर 1 के बाद एलिमिनेटर मैच प्वाइंट्स टेबल में तीसरी और चौथी टीम के बीच होता है।
– इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम से खेलती है।
– क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होती है।
– इसलिए इस RULE के मुताबिक, RCB से हार के बाद GL को एक और मौका दिया जाएगा।