ताजा खबर

कपिल ने FB पर डाली रांची पुलिस की PHOTOS, इसलिए उड़ रहा मजाक

रांची. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर रांची पुलिस की फोटोज शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि लोग कैसे कानून नहीं मानते हैं और पुलिस का मजाक उड़ जाता है। कपिल ने रांची के ट्रैफिक सिस्टम की खिल्ली उड़ाती फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक लेडी कॉन्स्टेबल व्हीकल चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को रोकना चाह रही है। पर वो भाग निकलता है। इस दौरान कॉन्स्टेबल स्कूटी के पीछे दौड़ती है और लड़खड़ाकर गिर पड़ती है। फोटो FB पर शेयर होते ही वायरल हो गई और इस पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं। कॉन्स्टेबल हुई चोटिल…
– कपिल ने अपने ‘The Kapil Sharma show’ नाम के FB पेज पर रांची के ट्रैफिक की ये तस्वीरें 17 मई को पोस्ट की थीं।
– रांची में अक्सर ही व्हीकल चैकिंग के दौरान ऐसी फोटोज सामने आती है। पर कपिल के फोटो शेयर करते ही ये वायरल हो गईं।
– फोटो में साफ दिख रहा है कि लेडी कॉन्स्टेबल ने पूरा जोर लगा दिया स्कूटी सवार को रोकने के लिए, पर वो भाग निकला। इस दौरान लेडी कॉन्स्टेबल गिर गईं। उन्हें चोट भी आई।
– फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि यह फोटो किस दिन खींची गई।

Related Articles

Back to top button