IPL-9: मैदान पर फिर बेकाबू हुए भज्जी, मिस फील्ड होने पर रायुडू को दी गाली

पुणे. IPL-9 के 29th मैच में रविवार को मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मैच में भज्जी ने अपनी टीम के प्लेयर अंबाती रायुडू को गाली दे दी। हालांकि, माहौल बिगड़ते देख भज्जी रायुडू को समझाते नजर आए, लेकिन वे उन्हें झिड़ककर चलते बने। इसलिए भड़के भज्जी ने रायुडू को दी गाली…
– दरअसल, हरभजन पारी का 11th ओवर कर रहे थे और चौथी बॉल ऑफ स्टम्प पर डाली।
– स्ट्राइक पर मौजूद सौरभ तिवारी ने डीप मिडविकेट और लाॅन्ग ऑन के बीच से शॉट जमाया।
– यह बॉल बाउंड्री लाइन पर जा रही थी और इसे रोकने के लिए टिम साउदी और अंबाती रायुडू दौड़ रहे थे।
– रायुडू ने डाइव लगाकर बॉला रोकने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ पर लगने के बाद बाउंड्री के बाहर चली गई।
– हरभजन गुस्सा हो गए और बीच पिच से ही रायुडू को चिल्लाकर गाली दे डाली। गाली सुनकर रायुडू भी भड़क गए और जवाब देने आ गए।
माफी मांगते दिखे भज्जी
– हालांकि, हरभजन ने बाउंड्री पर दौड़कर रायुडू का मूड नॉर्मल करके हालातस्थिति संभालने की कोशिश की।
– लेकिन, रायुडू नहीं माने और उन्हें झिड़कते हुए अपनी फील्डिंग पोजीशन पर चले गए।
– इसके बाद हरभजन ने 13th ओवर की पहली बॉल पर पीटर हैंड्सकोम्ब (6) को बटलर के हाथों कैच कराया तो पूरी टीम जश्न मनाने में डूब गई।
– तब भी हरभजन रायुडू को समझाते और माफी मांगने की मुद्रा में नजर आए।
श्रीसंथ को मार चुके हैं थप्पड़, ये भी है कॉन्ट्रोवर्सी
– 2008 में मोहाली में हुए एक मुकाबले में वे मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे थे।
– इसी दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंथ को मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया था।
– इसके कारण भज्जी पर 11 मैचों का बैन और एक मैच की फीस का जुर्माना भी लगा था।
– 1998 में टीम के साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए वहां मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से कहा-सुनी हो गई थी।
– 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स के बीच गहरा विवाद हुआ था, जिसे ‘मंकीगेट’ नाम दिया गया था।
– इसके अलावा वे पाकिस्तान के शोएब अख्तर से कई बार बहस कर चुके हैं।