शिक्षा
.तो आरटेट उत्तीर्ण का ही होगा कब्जा
सीकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए हुई रीट परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के लिए खिलवाड़ का सबब बन सकती है। क्योंकि परीक्षा 15 हजार पदों के लिए हुई है। जिसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थी एेसे शामिल हुए थे, जिनके आरटेट में 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक थे।
अब चूंकि रीट का प्रश्न पत्र आरटेट के मुकाबले कठिन रहा है। उस पर रीट के गलत 32 प्रश्नों पर भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोनस अंक भी नहीं दे रहा है। कट ऑफ कम रहने पर इन 15 हजार पदों पर इन आरटेट धारक 15 हजार अभ्यर्थियों का ही कब्जा जमाने की पूरी संभावना बन गई है।
परीक्षा आरटेट में कम अंक वाले व रीट में पहली बार शामिल हुए अभ्यर्थियों के साथ छलावा साबित हो सकती है।