ताजा खबर

मौत से पहले प्रत्यूषा ने आखिरी बार किससे की 3 मिनट बात, वकील ने किया खुलासा

मुंबई. प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस में सोमवार को एक और मोड़ आ गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने दावा किया, ”प्रत्यूषा ने मौत से पहले राहुल को फोन किया था। उस दौरान उसने कहा था कि वह सुसाइड करने जा रही ही है।” वकील ने इशारा किया कि एक्ट्रेस का मर्डर हुआ था। बता दें कि प्रत्यूषा 1 अप्रैल को गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में फैन से लटकी मिली थीं। तब से ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह शक के घेरे में हैं। सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद राहुल को एंटीसिपेटरी बेल मिल गई। राहुल ने बताया था- 1 अप्रैल को क्या हुआ था?

– जस्टिस मृदुला भाटकर ने राहुल को बेल देते हुए फैसला किया कि कोर्ट प्रत्यूषा और राहुल के बीच तीन मिनट की आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुनेंगी।
– इससे पहले, राहुल ने पिछले हफ्ते पुलिस पूछताछ में दिए बयान में कहा था, ”प्रत्यूषा और मैं अपने कॉमनफ्रेंड के साथ पार्टी में रहे और रातभर बातचीत की।”
– ”सुबह 8.30 बजे 1 अप्रैल को हमने कुछ खाने का फैसला लिया। अगर हमने घर में ही खाना बनाया होता तो ऐसा कुछ नहीं हुआ होता।”
– ”जब मैं उठा तो प्रत्यूषा नहाने गई थी। इसके बाद वह फिर से ड्रिंक करने लगी।”
– ”उसे शराब पीने की आदत थी। मैंने उसे ऐसा करने से मना किया और खाना लेने बाहर चला गया।”
– बता दें कि प्रत्यूषा के विसरा की केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट में भी यह खुलासा हुआ था कि सुसाइड से पहले प्रत्यूषा बेहद नशे में थी।
– प्रत्यूषा की बॉडी में 135 एमजी अल्कोहल मिला था जो किसी भी शख्स को नॉर्मल कंडीशंस में रखने की 30 एमजी की लिमिट से कहीं ज्यादा है।
राहुल घर लौटे तो क्या हुआ?
– राहुल ने कहा, ”जब मैं घर लौटा तो पहले बेल बजाई, लेकिन वह ऑफ थी। मेरी चाबी काम नहीं कर रही थी, क्योंकि डबल लॉक था।”
– ”मैंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर मैंने कॉल करना शुरू किया, फिर मैसेज किया।”
– ”मैं नीचे उतर आया। ताला ठीक करने वाले को लाया। हम दूसरी चाबी बनवाने के बारे में सोच रहे थे।”
– ”उसी दौरान हमारा नौकर आ गया। मैंने उससे कहा कि वह बालकनी से कूद कर दरवाजे को अंदर से खोले।”
– ”घर में घुसते ही मैंने देखा कि प्रत्यूषा पंखे से लटक रही है। मैं तुरंत उसकी ओर दौड़ा और उसके पैरों के नीचे अपना कंधा रख दिया।”
– ”ताला मरम्मत करने वाले ने उसका दुपट्टा काटा। मैंने उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे। उसके चेस्ट को पम्प करना शुरू किया और उसकी सांस वापस लाने के लिए माउथ-टू-माउथ प्रॉसेस की।”
– ”इसके बाद मैंने उसे तुरंत उठाया और नीचे ले गया। मैं कार में उसके बगल में बैठा। मैं परेशान था और जितनी जल्दी हो सका, सिग्नल तोड़ते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया।”

Related Articles

Back to top button