खेल समाचार

IPL: मुंबई को मिली दूसरी जीत, राेहित समेत इन 4 प्लेयर्स के दम पर बेंगलुरु को हराया

मुंबई. आईपीएल-9 के 14th मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम ने जीत के लिए जरूरी 171 रन 12 बॉल बाकी रहते 18 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम की टूर्नामेंट में पांच मैचों में ये दूसरी जीत है। कौन-कौन रहा जीत का हीरो…
– रोहित शर्मा
– अंबाती रायुडू
– कृणाल पांड्या
– कीरोन पोलार्ड
– जोस बटलर
रोहित शर्माः 44 बॉल/62 रन (4 चौके, 3 छक्के)
– मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टारगेट का पीछा करते हुए जरूरत के वक्त रन बनाए।
– एक विकेट गिरने के बाद वे संभलकर खेले, फिर सेट होने के बाद तेजी से रन बटोरे।
– रोहित ने 44 बॉल पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ा रोल प्ले किया।
– उन्होंने रायुडू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 बॉल पर 76 रन की पार्टनरशिप की।
– रोहित ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी, और उनका ये फैसला सही साबित हुआ।
कैसी थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए।
– बेंगलुरु की ओर से ट्रेविस हेड हाईएस्ट स्कोरर रहे, उन्होंने 37 रन बनाए। जबकि विराट कोहली 33, डिविलियर्स ने 29 और सरफराज खान ने 28 रन बनाए।
– मुंबई इंडियन के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और कृणाल पांड्या ने 2 विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button