खेल समाचारताजा खबर

केरल के DGP ने मोदी के दौरे पर जताई थी आपत्ति

चेन्नई

केरल के पुलिस महानिदेशक ने राज्य में कोल्लम के निकट स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में रविवार सुबह भीषण आग लगने की घटना के तुरन्त बाद प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी। पुलिस महानिदेशक का कहना है कि ऐसे समय जबकि पूरा पुलिस अमला बचाव और राहत कार्य में लगा हुआ था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का वहां आना अच्छा आइडिया नहीं था। उनके आने का मतलब था उनकी सुरक्षा और सुरक्षा साधन अच्छी तरह सुनिश्चित करना होता।

डीजीपी टी पी सेनकुमार ने कहा कि मैं इस घटना के बारह घंटे के भीतर प्रधानमंत्री के दौरे पर आपत्ति जताई थी। मैंने उन लोगों से कहा था कि यदि प्रधानमंत्री घटनास्थल का एकदिन बाद दौरा करते तो बेहतर होता। लेकिन प्रधानमंत्री उसी दिन दौरा करना चाहते थे। हमारी पुलिस सुबह से ही राहत कार्य में जुटी थी। बहुत सारा काम बाकी था। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे ने पुलिस को काफी दबाव में ला दिया।

एसपीजी को हालात से अवगत कराया, पर प्रधानमंत्री उसी दिन आना चाहते थे। और एक बार जब पीएम ने आना निश्चय कर लिया तो हमारे पास उनकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं था। सेनकुमार ने राज्य के गृह सचिव को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि कोल्लम जिला प्रशासन इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। रहात और बचाव कार्य में मदद करने में वहां का जिला प्रशासन नदारद था। यहगां तक कि पानी भी सुलभ नहीं कराया गया।

Related Articles

Back to top button