ताजा खबरव्यापार समाचार

PAK में स्मार्टफोन से सस्ते हथियार, ऐसे बनते हैं मिसाइल से लेकर रॉकेट लॉन्चर

पाकिस्तान के दारा अलम खेल गांव में अवैध हथियार बनाने और बेचने का बिजनेस है…ये गांव खैबर पखतून्ख्वा सूबे में है…यहां गली-गली में इस तरह के हथियार बनाने की दुकाने हैं.. पूरी इकोनॉमी अवैध हथियार बनाने के डिमांड पर टिकी है… हथियारों को बेचने वालों का कहना है कि स्टिंगर मिसाइल भी दे दी जाए, तो हम उसको ऐसा बना देंगे कि असली-नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा… हालांकि, ये हथियार ओरिजनल हथियारों की तरह ही चलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं होती…
कहा जाता है इन अवैध हथियारों का बिजनेस 1857 से शुरू हुआ, उस वक्त इसका इस्तेमाल लोग ब्रिटिश आर्मी के खिलाफ करते थे…पर बाद में ये अवैध हथियारों की मंडी बन गया..यहां हथियारों की डिमांड तब और बढ़ी, जब 1979 में रूस ने अफगानिस्तान पर हमला किया…वैसे दारा अदम खेल गांव में पाक सरकार का कानून लागू नहीं होता..यहां आज भी कबीलाई कानून ही चलता है…

Related Articles

Back to top button