अंतरराष्ट्रीयखेल समाचार

कितनी ताक़त है मोदी के हाथों में!

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम के साथ हाथ मिलाने की एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर भारी हलचल है.

    पीपुल्स डेली चाइना @PDChina ने यह तस्वीर यह कहते हुए ट्वीट की है कि ये भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ताक़तवर हैंडशेक है. राजकुमार के हाथ को देखकर यही लगता है.

    ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और राजकुमारी कैथरीन के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोपहर का भोज दिया था.

    इसी दौरान मोदी ने राजकुमार विलियम और कैथरीन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं.

    लगभग नौ घंटे में ही इस ट्वीट पर करीब 214 रिट्वीट हुए.

    पीपुल्स डेली चाइना के इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग ‘Nanrendra’ लिखी है.

    ब्रितानी शाही परिवार के सदस्य विलियम और उनकी पत्नी अपने पहले दौरे पर 10 अप्रैल को भारत आए थे. उन्होंने रविवार को मुंबई में चरमपंथी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी थी.

Related Articles

Back to top button