शिक्षा समाचार

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर विवि की परीक्षा तिथि में बदलाव

गोरखपुर. बीएड प्रवेश परीक्षा को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया है। अब 22 अप्रैल को विवि की होने वाली परीक्षाएं 24 अप्रैल को कराई जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा होना सुनिश्चित किया गया है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न काॅलेजों को सेंटर बनाया गया है। ऐसे में उन सेंटरों पर विवि की सालाना परीक्षाएं नहीं हो सकेगीं।
इसको लेकर विवि ने अपनी परीक्षा तिथियों में थोड़ा सा परिवर्तन किया है। उन्होंने बताया कि अब 22 अप्रैल को होने वाली बीए भाग तीन की प्राचीन इतिहास का पहला पेपर, बीएससी अंतिम साल के भौतिकी और प्राणी विज्ञान का तीसरा पेपर 24 अप्रैल को संपन्न कराया जाएगा।

– See more at: http://www.patrika.com/news/gorakhpur/university-examination-date-changed-1265811/#sthash.DNao8tdQ.dpuf

Related Articles

Back to top button