शिक्षा समाचार

बच्चों को किताबों में मिल सकेगा सरकारी योजनाओं का ज्ञान

बांसवाड़ा.

शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों को शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए ढेरों योजनाएं, लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में पात्रता के बावजूद विद्यार्थी लाभ से वंचित…।

इतना ही नहीं अभिभावकों एवं आमजन भी इन योजनाओं को लेकर अनजान तथा विभाग स्तर से भी सहजता से जानकारी मुहैया कराने में खानापूर्ति करना…। इन हालात में जल्द ही अब सुधार होगा। सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी सहजता से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उपलब्ध कराने के लिहाज से नवाचार अपनाया है। इसके तहत पाठ्यपुस्तक के अंतिम कवर पेज व पृष्ठ पर छात्रवृत्ति सहित अन्य शैक्षिक योजनाओं का संपूर्ण विवरण होगा। इसमें योजना का उद्देश्य, पात्रता एवं इसमें देय प्रोत्साहन सहित अन्य जानकारियों का उल्लेख होगा। शैक्षिक सत्र 2016-17 की पाठ्य पुस्तकों के वितरण के साथ ही यह नवाचार विद्यार्थियों तक पहुंचेगा।

पांच विषय भी पोथी में शामिल

नए सत्र में कक्षा नवीं से बारहवीं की पाठ्य पुस्तक में जागरूकता के मकसद से पांच महत्वपूर्ण विषय भी पूरक स्तर से समाहित किए गए हैं, जिसमें स्वच्छता, जल स्वावलंबन, भामाशाह योजना, सड़क सुरक्षा, कौशल विकास के पाठ शामिल हैं। इसका मकसद भी यही है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो सके।

विद्यार्थियों को लाभांवित करने के प्रयास

शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन अक्सर जानकारी के अभाव में पात्रता के बावजूद वे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। एेसे में अब योजनाओं की संपूर्ण जानकारी सहजता से मुहैया कराने के लिए यह नवाचार किया जा रहा है, ताकि पात्र को लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button