ताजा खबर
देशी शराब के नाम पर जहर
आगरा। थाना सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पंचगाई आदर्श नगर से ताजगंज में कच्ची शराब सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे एक आल्टो कार में करीब 200 लीटर कच्ची शराब ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी यूरिया डाल कर शराब बनाते थे, जो कि जहरीली है। इसके सेवन से पीने वाले की मौत भी हो सकती है।
कैसे हुआ खुलासा
थाना सदर के ताजव्यू तिराहे के पास पुलिस को संदिग्ध आल्टो दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इस पर ऑल्टो को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस को चेकिंग के दौरान कार से 200 लीटर कच्ची शराब मिली है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे यूरिया और अन्य सामान मिलाकर कच्ची शराब बनाते हैं। मौके से कार में पुलिस ने किशोर पुत्र राम स्वरूप, विशाल पुत्र राम खिलाड़ी और जीतू पुत्र झम्मन को गिरफ्तार किया।
क्या कहना है पुलिस का
इंस्पेक्टर सदर धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार, कार से नकली शराब की तस्करी की जा रही थी। मौके पर पकड़े तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
– See more at: http://www.patrika.com/news/agra/poison-in-the-name-of-country-liquor-1265790/#sthash.DKHoelW7.dpuf