ताजा खबरव्यापार समाचार

यहां बंजर जमीन उगल रही सोना

income tax

आगरा। उपजाऊ जमीन से किसान जहां पैदावार को रो रहा है, वहीं बंजर जमीन सोना उगल रही है। चौंकिए मत यह हम नहीं, बल्कि आयकर विभाग की खुफिया रिपोर्ट कहती है। आगरा में भी कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमें बंजर अथवा गैर उपजाऊ जमीन होने के बाद कागजों में बंपर पैदावार दिखाई जा रही है। वहीं इस पैदावार पर ओलावृष्टि और बेमोसम बारिश का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
कई करोड़पति हैं रडार पर
आयकर विभाग ने ऐसे करोड़पतियों को रडार पर लिया है, जो खेती से लाखों, करोड़ों रुपए की आमदनी दिखाकर टैक्स छूट का लाभ उठा रहे हैं। विभाग अब उनसे खाद, बीज की खरीद से लेकर पैदावार, मंडी रिकॉर्ड भी तलब करेगा। जांच आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग द्वारा की जायेगी। सूत्रों की मानें तो इन तथाकथित किसानों में राजनेता, बड़े होटल व्यवसायी और महात्मा भी शामिल हैं। जांच के दौरान छह वर्ष के आंकड़े खंगाले जायेंगें। पता लगाया जायेगा कि छूट का लाभ उठाने के लिये खेती का धंधा दिखाकर कितनों ने अपनी बैलेंस शीट में करोडों रुपए की आय दिखाई है।
ओलावृष्टि, सूखा के बावजूद भी बढ़ रही आय
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले तीन वर्षों की बात ही की जाए, तो कभी सूखा पड़ जाता है, तो कभी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि। इन आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को लेकर किसान आत्महत्या कर रहा है, लेकिन बड़े किसानों की आय बढ जाती है। विभाग को आशंका है, कि लोग खेती का धंधा बताकर दूसरे धंधों से आ रहे कालेधन को नंबर एक में बदलकर सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
इस फैसले से होगा बड़ा फायदा
इन्कमटैक्स अधिवक्ता अनिल वर्मा ने बताया कि कुछ राजनेता, उद्योगपतियों द्वारा यह खेल किया जाता है। आगरा की बात करें, तो यहां बहुत तो नहीं, लेकिन एक दो के नाम चर्चाओं में चल रहे हैं। फार्म हाउस के नाम पर बंजर जमीन के बड़े बड़े भूखंड लिये गये हैं। यहां पर खेती सिर्फ बैलेंस शीट में हेर फेर करने के लिए होती है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सरकार को रिवेन्यू का बहुत बड़ा फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button