ताजा खबर

पंचायतराज विभाग से आवास आवंटन की फाइल हुई गायब

मुरादाबाद। पंचायत विभाग में आवास आवंटन पत्रवली की फाइल एकाएक गायब हो गई है,जिससे विभाग में हड़कंप मच हुआ है। छुट्टी के बाद भी स्टाफ ने गुम फाइलों को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
फाइल गायब होने पर कई लोगों को शक के घेरे में देखा जा र​हा है। पंचायतराज विभाग इस समय प्रशासनिक अफसरों की टॉपटेन सूची में है। अभी कुछ दिन पहले डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ आफिस के बाबू राजपाल सिंह पर सरकारी आवास में रहने के बाद भी 25 सालों से एचआरए लेने का आरोप लगा।जांच में मामला सही मिलने पर आरोपी बाबू से दो लाख इक्कीस हजार तीन सौ इक्कीस रुपए की वसूली के आदेश डीपीआरओ ने किए। इस आदेश के बाद आगे की कार्रवाई को जब आवास आवंटन पत्रवली की फाइल निकालने के निर्देश हुए तो स्टाफ ने बताया कि फाइल नहीं मिल रही। अहम फाइल गायब होने के बाद शुक्रवार को छु़ट्टी के दिन भी डीपीआरओ ने स्टाफ के साथ उस फाइल को ढुंढवाया लेकिन फाइल नहीं मिली।

– See more at: http://www.patrika.com/news/moradabad/housing-allocation-files-from-panchayati-raj-department-disappeared-1264782/#sthash.cU2luaUH.dpuf

Related Articles

Back to top button