खेल समाचार

अखिलेश सरकार की इस बॉलीवुड अभिनेता ने की तारीफ

लखनऊ. अखिलेश यादव द्वारा फिल्म शूटिंग में सब्सिडी प्रदान करना और फिल्म टिकट पर इंटरटेनमेंट टैक्स की छूट देने जैसे फैसलों की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। फिल्म मनोरंजक क्या बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ की है। और इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।

देव डी, जिंदगी न मिलेगा दोबारा और ओए लकी लकी ओए जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभय दयोल ने प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग में सब्सिडी और सिंगल विडो क्लीएरेंस सिस्टम की खूब सराहना की और य़े भी कहा कि वो जल्द ही उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करेंगे।

अभय शनिवार को लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आए थे और जब उनसे पूछा गया कि अब जब वो फिल्म निर्माता बन गए है तो क्या वो यहां यूपी में फिल्म शूट करना चाहेंग जो आजकल निर्माताओं की पसंदीदा जगह बन गई है, तो जानिए उनका क्या जवाब था-

नेशनल अवार्ड्स के बाद मैने हाल ही किसी अखबार में पढ़ा था कि यूपी फिल्म शूटिंग के लिहाज से काफी फ्रेडली प्रदेशो में से एक है। इससे पहले मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। मुझे ये जानकर हैरानी हुई। जाहिर तौर पर एक फिल्म निर्माता के लिए फिल्म-सहायक सरकार से मदद मिलना बड़ी बात है। फिल्में बनाना एक बहुत जटिल काम है क्योकि इसमें काफी पैसा दांव पर लगा होता है। सरकार के सहयोग से फिल्म बनाने की प्रणाली काफी आसान और किफायती हो जाती है।

Abhay Deol

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक लखनऊ की बात है तो यहां पर संस्क्रति है, काफी बड़ा इतिहास है, स्मारक हैं और जब सरकार का सहयोग भी है तो कोई भी इस मौके का फायदा उठाना चाहेगा और फिल्म शूटिंग करेगा। मैं अब यहां पर फिल्म शूट करना चाहुंगा। जब मुझे इसकी जानकारी मिली तभी मैने सोच लिया था फिल्म शूटिंग के बारे में।

 

Related Articles

Back to top button