ताजा खबर

अलीगढ़ में साइबर क्राइम गैंग के 3 लोग गिरफ्तार:रुपए डबल करने का झांसा देकर लेते थे बैंक डिटेल्स, तेलंगाना और उड़ीसा तक फैला था नेटवर्क

अलीगढ़ में साइबर क्राइम करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोगों को नौकरी दिलाने और शेयर मार्केट से रुपए डबल करने का लालच देकर अकाउंट डिटेल लेते थे। इन अकाउंट के जरिए ही साइबर ठगी करते थे।

सिविल लाइंस पुलिस, बन्नादेवी पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ थर्ड एएसपी अमृत जैन ने बताया कि आरोपी लोगों से उनके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल और दस्तावेज ले लेते थे। इसके बाद इसमें साइबर ठगी के रुपए डलवाते थे। फिर ओटीपी लेकर इसे निकाल लेते थे। अकाउंट से रुपए निकालने में कोई दिक्कत आती थी तो उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। इस तरीके से अब तक यह आरोपी करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।

आरोपियों ने नगला पटवारी में रहने वाले समीर उर्फ बाबू को नौकरी का झांसा देकर उसका बायोडाटा, बैंक अकाउंट डिटेल और अन्य चीजें ले ली थी। इसके बाद आरोपी उसके खाते से रुपए निकलवा रहे थे। उसे डरा धमका रहे थे। इसी दौरान पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर दी थी।

जांच में मामला साइबर क्राइम का नजर आया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के पीछे लग गई। पुलिस ने आरोपियों को ICICI बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में नकदी और बैंक के दस्तावेज मिले हैं।

पुलिस ने इस मामले में अलीगढ़ के क्वार्सी निवासी अरशद को गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही पुलिस ने अशोक विहार फेज 3 निवासी कशिश खुराना और महाराष्ट्र के नासिक के मनीष पांडेय को गिरफ्तार किया है।

डिजिटल करेंसी में रुपए करते थे कनवर्ट

आरोपी साइबर फ्रॉड करने के बाद रुपए को दिल्ली ले जाकर मनी एक्सचेंज एजेंट के जरिए डॉलर में कन्वर्ट करते थे। जिसके बाद इसे क्रिप्टो करेंसी गिरोह के सदस्यों के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते थे। इस तरह से पिछले लंबे समय से ठगी कर रहे थे।

आरोपियों ने पुलिस के सामने लगभग 6 करोड़ रुपए की ठगी करने की बात कबूल की है। आरोपियों के पास से पुलिस को अलीगढ़ के ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बोम्बे मर्चेंटाइल बैंक की शाखाओं की डिटेल और लाखों के ट्रांसफर की जानकारी मिली है।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से ठगी के 19 लाख रुपए नकद, बैंकों की 10 चैक बुक, 10 एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर की बलेनो कार बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। इनके गैंग के सदस्य विभिन्न राज्यों से इस तरह से काम कर रहे हैं। उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। जिससे पूरे गैंग का पर्दाफ़ाश किया जा सके।

Related Articles

Back to top button