व्यापार समाचार
बैंक बोर्ड ब्यूरो की बैठक में विलय के जरिए महा बैंक बनाने पर विचार
नई दिल्ली।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की दशा व दिशा तय करने के लिए गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) की पहली बैठक में देश में मौजूद 22 सरकारी बैंकों का विलय कर छह या सात करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय में हुई की इस बैठक में बीबीबी के अध्यक्ष पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय और वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा आरबीआई गवर्नर डॉ. रघुराम राजन, डिप्डी गवर्नर एस एस मुंद्रा शामिल हुए।
तय हुआ कि इस बारे में सरकारी समितियों की अब तक आई रिपोट्र्स का अध्ययन कर रोडमैप बनाया जाए।वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने उन्होंने कहा है कि उनकी बेहद लाभप्रद चर्चा हुई है।
सरकारी बैंकों के विलय पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में मंशा साफ कर दी थी कि वह महा बैंक बनाने की प्रक्रिया को अब ज्यादा दिनों तक नहीं टालेंगे।