ताजा खबर

फर्रुखाबाद में हुई 26.13 मिलीमीटर बरसात:दो दिन से हो रही है मूसलाधार बारिश

फर्रुखाबाद में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। यहां बुधवार तक 26.13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश तहसील सदर के अंतर्गत हुई। बारिश से जिले में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हैं। कायमगंज में जटवारा मार्ग पर 1 फिट तक पानी भरा हुआ है। मेरापुर में कई गलियों में जलभराव है। इसके अलावा कंपिल में भी ऐसी ही स्थिति है। वहीं शहर के कई मोहल्लों में जलभराव है।

गुरुवार को सुबह से हो रही बारिश है जनजीवन पूरी तरह से स्वस्थ है। बाजारों में दुकान भी नहीं खुली है। इसका दुकान ही खुली है नहीं सुनसान बाजार में नजर आ रही है। वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भीड़ नहीं है।

दिल्ली सहित हरदोई व अन्य मार्ग पर जाने वाली बसें चार से 6 यात्रियों को लेकर ही सफर कर रही हैं। गांव देहात के क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को ऑटो नहीं मिल रहे हैं । कारण की सुबह से बारिश हो रही है ऐसे में कम संख्या में ही ऑटो व ई रिक्शा सड़कों पर आए है। सब्जी मंडी में एक दो दुकान ही सब्जी की खुली है।

Related Articles

Back to top button