ताजा खबर

NIT कश्मीर में फिर बवाल, राजस्थानी छात्रों पर लाठीचार्ज

श्रीनगर/जयपुर/कोटा

श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में मंगलवार को फिर बवाल हुआ। शांतिपूर्वक धरने पर बैठे राजस्थानी छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। घेरकर पीटा। हवाई फायरिंग भी हुई। घटना में 125 छात्र घायल हुए हैं। इनमें दो दर्जन अलवर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और झुंझुनूं के हैं। हालात यह हैं कि गैर कश्मीरी छात्रों ने खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें निकालकर पीटा। 15 छात्रों को रैनाबाड़ी के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर हुए विवाद के बाद हॉस्टल पर तीन बार पथराव हो चुका है।

 

यह है विवाद

31 मार्च को भारत-वेस्टइंडीज मैच के बाद स्थानीय लोगों ने पहले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा जश्न मनाया। बाकी बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया। बाद में अद्र्ध सैनिक बल तैनात करना पड़ा था। हालांकि सोमवार को संस्थान खोल दिया गया, लेकिन गैर कश्मीरी छात्रों को धमकियां मिल रही हैं।

 

राजनाथ ने की महबूबा से बात

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है। उन्होंने ट्रवीट किया है कि महबूबा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। छात्रों ने पीएम से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि गैर कश्मीरी छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भी जम्मू कश्मीर पहुंच सकती हैं। एनआईटी में करीब दो हजार छात्र पढ़ते हैं।

Related Articles

Back to top button