भारत और सऊदी अरब के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर
रियाद।
भारत और सऊदी अरब के बीच मनी लांड्रिंग, आतंकवाद को धन मुहैया कराने और इससे संबंधित अपराध समेत पांच अहम समझौते किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाह किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज-अल- सऊद ने इन पांच महत्वपूर्ण समझौतों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
दोनों देशों के बीच हुए इन समझौतों में मनी लांड्रिंग के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाते हुए खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान, आतंकवाद को धन मुहैया कराने और उससे संबंधित अपराध, भारत और सऊदी अरब के बीच मजदूरों को लेकर आपसी सहयोग, निवेश संवर्धन में सहयोग और हथकरघा के क्षेत्र में आपसी समन्वय शामिल हैं।
भारत और सऊदी अरब की ओर से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक मोदी और सऊदी शाह ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। बयान में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद को किसी विशेष जाति, धर्म या संस्कृति से जोड़ने को पूरी तरह से अस्वीकृत किया।
भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद व्यापक अभिसमय को अपनाने की दिशा में काम करने के लिए भी दोनों देशों ने सहमति जाहिर की। दोनों नेताओं ने अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के उपयोग को पूरी तरह नकारते हुए आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करने और आतंकवादियों को मिलने वाले किसी भी तरह के समर्थन को खत्म करने की बात कही।
विदेश मंत्रालय के सचिव अमर सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि इस बीच सऊदी अरब ने मोदी से सऊदी बैंक की सुविधा भारत में दिए जाने और बैंक संचालित करने के मामले में ध्यान देने की बात कही।