व्यापार समाचार
अब कार्ड और पिन के बिना भी ATM से निकलेंगे पैसे
मुंबई।
अब आप एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड और पासवर्ड (पिन) के भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह सुविधा डीसीबी बैंक ने शुरू की है। आधार से जुड़ी इस प्रक्रिया में ग्राहक बिना एटीएम कार्ड और पासवर्ड के अपनी बायोमीट्रिक जानकारियों के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
डीसीबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव मुरली नटराजन ने बताया, ‘हमने देश में पहला एटीएम शुरू किया है जो आधार कार्ड में फीड डेटा से ऑपरेट होता है। इस एटीएम से कार्ड के बिना भी ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
यूजर एटीएम पर या तो 12 अंकों का आधार नंबर डाल सकते हैं या फिर कार्ड स्वाइप कर सकते हैं। इसके बाद पहचान की पुष्टि के चरण में पासवर्ड के बजाए बायोमीट्रिक जानकारियों की जरूरत होगी। इसके बाद स्कैनर पर उंगली रखकर पुष्टि होगी और आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।