आगरा

मृतक की फर्जी ई-केवाईसी कर खाते से निकाले 27.43 लाख

आगरा। आगरा में एसबीआई की बाह ब्रांच में दो खातों से फर्जी तरीके से 27.43 लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। ये फजीर्वाड़ा किसी और ने नहीं बल्कि बैंक के ही डिप्टी मैनेजर कैश और संविदा कर्मी ने किया। दोनों ने मृतक की फर्जी ई-केवाईसी कर बैंक से रकम पार कर ली।
जांच के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बाह थाना अंतर्गत शाहपुर गुर्जर के मृतक लोटन सिंह की फर्जी ई-केवाईसी कर खाते से 15.19 लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत पर मामला पकड़ में आया। बाह शाखा के मुख्य प्रबंधक सुनील खत्री ने 12 जून को डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास से शिकायत की थी। इसमें उन्होंने बताया-शाहपुर गुर्जर निवासी प्रेमलता ने मृतक पति लोटन सिंह के खाते से 15.19 लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि बैंक स्टेटमेंट देखने से पता चला है कि गढ़िया गांव के पराग सिंह के खाते से भी 12.24 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले गए हैं। दोनों खातों से 27.43 लाख रुपये की निकासी हुई है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रथम दृष्टया शाखा में संविदाकर्मी मिड़कौली गांव निासी रवि कुमार का हाथ सामने आया है।
रामप्रवेश गुप्ता से दोनों खातों की जांच करने के आदेश दिए। जांच पर अनुबंध पर रखे गए रवि कुमार और बैंक के कैश डिप्टी मैनेजर निखिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button